Headlines
Loading...
पंजाब : तेल कंपनियों के रिटेल आउटलेट से डीजल खरीदेगी जालंधर रोडवेज, वहीं सीधी खरीद पड़ रही काफी महंगी।

पंजाब : तेल कंपनियों के रिटेल आउटलेट से डीजल खरीदेगी जालंधर रोडवेज, वहीं सीधी खरीद पड़ रही काफी महंगी।


पंजाब। जालंधर में सरकारी बस सेवा संचालित करने वाली पंजाब रोडवेज अब तेल कंपनियों के रिटेल आउटलेट (आरओ) से डीजल की खरीद करेगी। इससे पहले पंजाब रोडवेज इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से डीजल की सीधी खरीद करती थी। पंजाब रोडवेज वर्कशॉप परिसर में ही इंडियन ऑयल की तरफ से पंप स्थापित किया गया था।

वहीं जहां पर टैंकर से सीधा डीजल डिपो से लाकर डाला जाता था और फिर जरूरत के मुताबिक बसों में भरा जाता था। हालांकि अब सीधी खरीद बहुत महंगी पड़ने लगी है। यही कारण है कि पंजाब रोडवेज ने सीधे तेल कंपनियों से खरीद करने के बजाए रिटेल आउटलेट्स से पेट्रोल डीजल खरीदने की योजना बनाई है।

वहीं तेल कंपनियों से सीधी खरीद की बजाए रिटेल आउटलेट से डीजल खरीदने की मुख्य वजह तेल कंपनियों से सीधा डीजल खरीदने के दौरान डीजल की कीमतों में हुआ भारी इजाफा है। एक अनुमान के मुताबिक अगर पंजाब रोडवेज किसी तेल कंपनी से सीधा डीजल खरीदती है तो उसे रिटेल आउटलेट बाजारी मूल्य से लगभग 5 रुपए प्रति लीटर ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ती है। 

वहीं इससे पहले पंजाब रोडवेज को बल्क परचेजर (बड़ा खरीदार) होने की वजह से तेल कंपनियों से सस्ता डीजल उपलब्ध होता था, लेकिन अब उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के मुताबिक कर दिए जाने के चलते डीजल सस्ता होने की बजाय महंगा हो गया है। डीजल के मूल्य प्रत्येक 15 दिन में बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

वहीं पंजाब रोडवेज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब बाजार में संबंधित पंजाब रोडवेज डिपो की तरफ से उस रिटेल आउटलेट से डीजल खरीदने को अधिमान दिया जा रहा है, जो डीजल खरीद पर प्रति लीटर कुछ डिस्काउंट भी दे रहा है और कम फासले पर स्थित है। एक अनुमान के मुताबिक पंजाब रोडवेज के 18 डिपो रोजाना लगभग 90000 लीटर डीजल की खरीद करते हैं।