Headlines
Loading...
पंजाब: बरनाला विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आइजी पटियाला रेंज राकेश अग्रवाल, एसएसपी अलका मीणा की अगुआई में पुलिस प्रशासन ने किया पीपी-विजिल एप लांच।

पंजाब: बरनाला विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आइजी पटियाला रेंज राकेश अग्रवाल, एसएसपी अलका मीणा की अगुआई में पुलिस प्रशासन ने किया पीपी-विजिल एप लांच।

                  Jaspreet Kaur Singh Reporter

पंजाब। बरनाला विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आइजी पटियाला रेंज राकेश अग्रवाल, एसएसपी अलका मीणा की अगुआई में बरनाला पुलिस ने पीपी-विजिल एप लांच की है। यह एप आइपीएस डा. दर्पण आहलूवालिया व डीएसपी संदीप कौर की देखरेख में थापर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी पटियाला के विद्यार्थी नितिश गर्ग, कशिन गुप्ता, प्रथम वर्मा, विशेष गोयल, जतिन गोयल से तैयार करवाई गई है। यह एप चुनाव कमीशन पंजाब द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर जारी की हिदायतों की देखरेख में सहायक होगी। 

वहीं इस एप में चुनाव आचार संहिता की हिदायतों के मद्देनजर पुलिस स्टेशनों का जिला हेडक्वार्टर डीपीओ से तालमेल बना रहेगा। इस एप में विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर अब तक थानों व डीलरों के पास जमा हुए असले, जिला नाकाबंदी व सिटी नाकाबंदी दौरान हुई रिकवरी जैसे नकदी, ड्रग, शराब, हथियार व अन्य एतराज योग्य सामग्री, बार-बार क्राइम करने वाले क्रिमनल व्यक्तियों द्वारा की गई अपराध रोको कार्रवाई, माननीय अदालतों द्वारा जारी हुए गैर जमानती वारंट, संवेदनशील पोलिग स्टेशन व जिला बरनाला की फोर्स संबंधी जानकारी दर्ज है। 

वहीं इस एप में रोजाना की गई रिकवरी हर रोज अपडेट की जाती है। इस एप में जिले के संवेदनशील पोलिग स्टेशन, जिला नाकाबंदी व सिटी नाकाबंदी की लोकेशन की गूगल मैपिग की गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर बाहरी राज्यों से आए पैरा मिल्ट्री फोर्स के अफसर, पैट्रोलिग पार्टियां व फ्लाइंग स्कवाइड को एक क्लिक पर घटना वाली जगह की डायरेक्शन मिल जाएं व वह वहां पहुंच सके। इस एप में इलेक्शन संबंधी समूह पुलिस अफसरों के मोबाइल नंबरों की जानकारी है।