Headlines
Loading...
पंजाब : बरनाला तपा के रब आसरा सोसायटी व समाजसेवियों ने मंदबुद्धि महिला को सखी सेंटर में करवाया भर्ती।

पंजाब : बरनाला तपा के रब आसरा सोसायटी व समाजसेवियों ने मंदबुद्धि महिला को सखी सेंटर में करवाया भर्ती।


पंजाब। बरनाला तपा के बाहरी बस स्टैंड के ऊपर पहले चार-पांच दिनों से एक मंदबुद्धि महिला अपनी पांच वर्षीय बेटी के साथ लावारिस रह रही थी। मंगलवार को गांव कराड़ वाला की समाजसेवी संस्था रब आसरा सेवा सोसायटी और तपा के समाजसेवियों द्वारा मिलकर बरनाला के सखी सेंटर में पहुंचाया गया। 

वहीं रब्ब आसरा सोसायटी के मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनको तपा से समाजसेवी विक्की और बंटी का फोन आया कि पिछले चार-पांच दिनों से एक मंदबुद्धि महिला अपने बच्ची के साथ तपा के बाहरी बस स्टैंड पर रह रही है जिसके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। 

वहीं उन्होंने मंगलवार को तपा में आकर इन समाजसेवी लोगों को साथ में लेकर तपा थाना के प्रभारी नरदेव सिंह से इस महिला को सखी सेंटर बरनाला में ले जाने की इजाजत लेकर अपनी सोसाइटी की एंबुलेंस द्वारा उक्त सेंटर में छोड़ा जा रहा है। 

वहीं महिला की चार-पांच दिन डाक्टर द्वारा काउंसिलिग की जाएगी। उसके बाद उनके द्वारा ही पंजाब के किसी रजि. पिगलवाड़ा में छोड़ दिया जाएगा। समाजसेवी केशव मौड, हिमांशु, मनप्रीत, अश्विनी, रोहित, सुनील मौजूद थे।