Punjab News
पंजाब: धूरी संगरूर भाकियू एकता उगराहां ब्लॉक धूरी में स्कूल खुलवाने के लिए एसडीएम कार्यालय का किया गया घेराव।
पंजाब। धूरी संगरूर भाकियू एकता उगराहां ब्लॉक धूरी के प्रधान हरबंस सिंह की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय धूरी समक्ष रोष धरना दिया गया। पश्चात ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर बाजारों में रोष मार्च निकाला गया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे जिला प्रधान अमरीक सिंह गंडूआ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी को सामने रखकर सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करवा दिया गया है।
हालांकि, स्कूल अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिवावकों का विरोध देखकर स्कूल कक्षा तक स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी भी नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चे घर बैठने को मजबूर हैं। ऐसा करके सरकार उन्हें कुएं का मेढ़क बनाना चाहती है। एक तरफ चुनाव रैलियों में हजारों लोगों का इकट्ठ करने की इजाजत दे रखी है।
वहीं शराब के ठेकों, अस्पतालों, मेलों, रैलियों, धरनों, शादियों में बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं। वह किसी प्रकार के नियमों की पालना नहीं करते। फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। दूसरी तरफ, केवल स्कूल बंद कर शिक्षा विरोधी चेहरा पेश किया जा रहा है। जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे, संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस मौके पर बलविदर सिंह, जरनैल सिंह, दर्शन सिंह, हरपाल सिंह, राम सिंह आदि मौजूद थे।