Headlines
Loading...
पंजाब: पठानकोट तारागढ़ में फंक्शन कवर करने के बाद घर लौट रहे दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर।

पंजाब: पठानकोट तारागढ़ में फंक्शन कवर करने के बाद घर लौट रहे दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर।


पंजाब। पठानकोट तारागढ़ में फंक्शन कवर करने के बाद घर लौट रहे दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिर गए और ट्राली का टायर उनके ऊपर से निकल गया। घायल अवस्था में दोनों युवकों को कोटली स्थित निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। घायलों में से एक ने इलाज शुरू होने से पहले दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

वहीं मृतकों की पहचान केशव सिंह निवासी दौलतपुर (19) व गौरव उर्फ गिन्नी सैली कुलियां (20) के रूप में हुई है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार लखविद्र सिंह व अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर अड्डा कानवां से सटे पेट्रोल पंप के पास बीती सोमवार रात दस बजे के करीब घटित हुआ। थाना कानवां की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

वहीं पुलिस सीसीटीवी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली चालक की पहचान में लगी है। मरने वाले दोनों युवक फोटोग्राफी का काम करते थे जो सोमवार को गांव बहरामपुर में एक प्रोग्राम कवर करके घर पठानकोट आ रहे थे कि बीच रास्ते हादसा हो गया। मंगलवार को सिविल अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को संस्कार कर दिया गया। एक साथ दो युवकों की मौत से दौलतपुर व सैली कुलियां एरिया में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं मृतक गौरव के रिश्तेदार लखविद्र सिंह निवासी कच्चा क्वार्टर के बयानों पर थाना तारागढ़ की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 304ए, 279 व 427 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लखविद्र सिंह ने बताया कि दिनभर प्रोग्राम कवर करने के बाद रात करीब 9:15 बजे दो मोटरसाइकिलों पर युवक वहां से निकले। इस दौरान वे परमानंद के पास पहुंचे तो गौरव के मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया। वह तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गए, लेकिन, वहां पर पेट्रोल नहीं मिला। 

वहीं दूसरी तरफ इसके बाद वे रोड के किनारे बर्म के पास खड़े हो गए और बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद केशव सिंह और गौरव सड़क पर गिर गए और ट्राली के टायर उनके ऊपर से निकल गए। ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से निकल गया। 

वहीं सड़क से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद दोनों को अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर गौरव उर्फ गिन्नी की मौत हो गई जबकि, केशव को भर्ती करवाया गया। चोट गंभीर होने के कारण केशव ने भी मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।