Headlines
Loading...
पंजाब: अमृतसर सुल्तानविड थाने के अधीन पड़ती पती मलको में पतंगबाजी के विवाद में युवक की हुईं हत्या।

पंजाब: अमृतसर सुल्तानविड थाने के अधीन पड़ती पती मलको में पतंगबाजी के विवाद में युवक की हुईं हत्या।


अमृतसर। सुल्तानविड थाने के अधीन पड़ती पती मलको के निवासी गुरदीप सिंह (25) की कुछ लोगों ने रविवार की देर रात तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। रातभर जब गुरदीप सिंह घर नहीं लौटा तो परिवार ने सोमवार की सुबह पुलिस को शिकायत की। जांच के दौरान पुलिस को गुरदीप का शव इलाके से सुनसान जगह से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पती मलको गांव निवासी मद्दी सोना, वारस और स्वर्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं अजीत सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह उनका रिश्तेदार था और वह मजदूरी करके परिवार चलाता था। इलाके में रहने वाले मद्दी और वारस उसके साथ रंजिश रखते थे। कुछ दिन पहले पतंगबाजी को लेकर आरोपितों ने गुरदीप के साथ झगड़ा भी किया था। मद्दी ने उसे धमकाया था कि वह उसे सबक सिखाएंगे। रविवार की रात गुरदीप घर से किसी काम के सिलसिले से बाहर गया था और रातभर घर नहीं लौटा। 

वहीं सोमवार की सुबह परिवार के सदस्यों ने सुल्तानविड थाने की पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इस बीच लोगों ने बताया कि गुरदीप सिंह का शव सुनसान रास्ते में पड़ी है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो गुरदीप के जिस्म पर तेजधार हथियारों के निशान थे। एएसआइ इकबाल सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।