RAJSHTHAN NEWS
राजस्थान : उदयपुर प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया क्षेत्र के सन्नोटी गांव में रूठी पत्नी को भेजने के एवज में युवक ने कर दी दादी की हत्या।
राजस्थान। उदयपुर प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया क्षेत्र के सन्नोटी गांव में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। चार दिन पहले एक वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के पोते को गिरफ्तार किया है। जिसने अपनी रूठी पत्नी को वापस लाने के एवज में उसकी सास द्वारा मांगे गए जेवरात के लिए अपनी दादी की हत्या कर दी थी।
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि सन्नोटी गांव में गत 10 फरवरी को देवा मीणा की अस्सी वर्षीया पत्नी भगवती देवी की हत्या कर दी गई थी। जिसकी हत्या को के मामले में उसके पोते लालराम पुत्र हरिराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं ब्लाइंड मर्डर की जांच के लिए पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में जांच शुरू की गई थी। जिसमें पता चला कि वारदात के बाद से मृतका का पोता लालराम अचानक लापता हो गया। जिसेे तलाशा गय। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने दादी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
वहीं पुलिस पूछताछ में दादी की हत्या के आरोपी पोते लालाराम ने बताया कि चार महीने पहले उसकी पत्नी रूठकर मायके चली गई थी। वह अपनी पत्नी को लेने के लिए उसके मायके गया था। जहां उसकी सास ने उसकी बेटी को भेजने के एवज में जेवरात देने की मांग रखी थी। उसके पास जेवरात नहीं थे और दादी के पहने जेवरों पर उसकी नजर पड़ी तो उसने दादी को मारकर जेवरात सास को देने की योजना बना ली थी।
वहीं दूसरी तरफ़ आरोपी लालाराम ने बताया कि दादी के पास पैसा और जेवरात दोनों थे लेकिन वह उसे कभी पैसा नहीं देती थी। नौ फरवरी की रात वह अपनी दादी के पास गया और उससे जेवरात देने की मांग की। दादी ने मना कर दिया तो उसने बूढ़ी दादी के गले में पहनी सांकली छीनने की कोशिश की। जब वह शोर मचाने लगी तो उसने दादी के मुंह में बेलन डालकर उसकी हत्या कर दी।
वहीं बाद में पत्थर से उसका चेहरा बिगाड़ने के बाद उसके शरीर से गहने उतारकर फरार हो गया। बताया गया कि उसकी दादी अकसर बेटियों के पास रहती थी और तीन दिन पहले ही वह अपने गांव आई थी। जबकि लालाराम अपने पिता की मौत के बाद चार साल से अपनी मां के साथ गांव के बाहर दूसरे मकान में रहता था।