Headlines
Loading...
Rip : लता मंगेशकर के निधन पर बोले पीएम मोदी, देश में एक खालीपन छोड़ गईं दीदी

Rip : लता मंगेशकर के निधन पर बोले पीएम मोदी, देश में एक खालीपन छोड़ गईं दीदी


मुंबई : गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त (PM Modi on Lata Mangeshkar demise) कर कहा कि मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है. जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपने सुर से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लता मंगेशकर का निधन दुखद. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति. उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि गायिका लता मंगेशकर का निधन अत्यंत दुखद. उनका जाना कला क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.