Headlines
Loading...
Russia - Ukraine crisis : पीएम मोदी आज रात कर सकते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात- सूत्र

Russia - Ukraine crisis : पीएम मोदी आज रात कर सकते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात- सूत्र


नई दिल्ली । विश्व के 2 देशों के बीच यूक्रेन-रूस में चल रहे तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुतिन ने यूक्रेन की सेना को सरेंडर करने के लिए कहा है। रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों में घुस चुकी है और लगातार धमाके कर रही है। रूसी राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा कि यदि कोई भी यूक्रेन और उसके बीच आएगा उसके लिए परिणाम गंभीर होंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति G-7 सदस्यों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अमेरिका ने कहा कि वो लगातार यूक्रेन पर नजर बनाए हुए है। इस बीच यूक्रेन तीन तरफ से घिर चुका है। बेलारूस की सेना उत्तरी भाग से यूक्रेन में आगे बढ़ रही है। यूक्रेन-रूस के बीच चल रही 

रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने भारत से रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की गुजारिश की थी। अब सूत्रों से खबर सामने या रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं।