UP news
सहारनपुर: देहरादून में उपचार के नाम पर सहारनपुर में जेल अधिकारी ने मांगे रुपये।
सहारनपुर। देहरादून के एक व्यापारी की पत्नी ने जिला कारागार सहारनपुर के एक जेल अधिकारी पर पति का उपचार कराने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने प्रधानमंत्री को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं देहरादून की रेसकोर्स कालोनी की निवासी दीपशिखा गोयल ने बताया कि उसके पति प्रवीण गोयल को कुछ दिन पहले बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने प्रापर्टी के एक मुकदमे में जेल भेजा था। जेल में आने के 15 दिन बाद पति की तबीयत खराब हो गई।
वहीं उनका जेल अस्पताल में इलाज चला। बाद में उन्हें 21 जनवरी को एसबीडी जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। आरोप है कि 24 मार्च को उनके पास जेल के एक अधिकारी आए और उससे मोबाइल फोन लेकर पति के बेड पर रखकर फोटो खींच लिया। धमकी दी कि बंदी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। वह मुकदमा दर्ज कराएंगे। जबरन डाक्टरों से बोलकर उनकी छुट्टी कराने की बात कही, जबकि डाक्टर हायर सेंटर रेफर कर रहे थे। आरोप है कि हायर सेंटर रेफर कराने के नाम पर उसे 50 हजार रुपये मांगे।
वहीं दूसरी तरफ पैसे नहीं देने पर पति को वापस जेल भेज दिया, जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई। अब पति का मेरठ में इलाज चल रहा है। महिला का कहना है कि अगर पति को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार सहारनपुर जेल प्रशासन होगा।
बता दें कि वहीं अमिता दुबे, जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रवीण गोयल बीमार थे। उनका पहले जेल अस्पताल में उपचार हुआ। इसके बाद एसबीडी में और अब मेरठ में इलाज चल रहा है। उनके अधिकारी पर आरोप गलत लगाए गए हैं। बंदी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकता, इसलिए मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं।