Headlines
Loading...
मंगल पर दिखे ‘अनोखे फूल’ से वैज्ञानिक भी हुए हैरान, पर यह है क्‍या और कैसे बना

मंगल पर दिखे ‘अनोखे फूल’ से वैज्ञानिक भी हुए हैरान, पर यह है क्‍या और कैसे बना


विज्ञान । मंगल ग्रह (Mars) से जुड़ी कई जानकारियां सामने आती हैं, जो चौंकाती हैं. इस बार मंगल ग्रह से एक ऐसी तस्‍वीर आई है जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. तस्‍वीरों में ऐसा पत्‍थर देखा गया है जो फूल की तरह नजर आ रहा है. पहली नजर में वैज्ञानिकों ने इसे फूल ही समझा था, लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि यह एक पत्‍थर है जिसने फूल का आकार ले रखा है. इस तस्‍वीर को नासा (NASA) के क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity Rover) ने कैमरे में कैद किया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका निर्माण बेहद रोचक तरीके से हुआ है,‍ जिसके कारण इसकी चर्चा भी हो रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास तरह के फूल का निर्माण कई तरह के खनिजों के मिलने के बाद हुआ है. इस तरह यह फूल कई तरह के खनिजों का मिश्रण है. इस फूल में पत्‍थर की अलग-अलग पंखुड़ि‍यों को निकलते हुए देखा जा सकता है. ऐसी आकृति जो अलग-अलग खनिजों से मिलकर आकार लेती है उसे डाइजेनेटिक क्रिस्टल क्लस्टर (Diagenetic Cystal Clusters) कहते हैं. 

क्यूरियोसिटी मिशन की डिप्टी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एबिजिल प्रेमैन के ट्वीट के मुताबिक, यह ऐसी आकृतियां होती हैं जो नमक से बनती हैं, जिन्‍हें सल्‍फेट्स कहते हैं. ये कुछ समय के बाद खत्‍म भी हो जाती हैं. ऐसा तब होता है जब किसी बड़े पत्‍थर पर खनिज के अलग-अलग कण मिलते हैं. वहां पर हवा दिशा और गति बदलने के कारण इनका आकार भी बदलता रहता है. इस तरह ऐसी आकृतियां बनती और बिगड़ती हैं.


वैज्ञानिकों ने इसे ब्लैकथॉर्न सॉल्ट नाम दिया है. इस फूल की तरह दिखने वाले पत्‍थर को नासा के वैज्ञानिकों ने पिछले हफ्ते क्यूरियोसिटी रोवर पर लगे मार्स हैंड लेंस इमेजर की मदद से देखा था. इसका कैमरा बेहद करीब से तस्‍वीरें खीचने में सक्षम है, इसलिए इसके बारे में कई बातें पता चल सकी हैं. जैसे- खनिज और उसके टेक्‍सचर के बारे में कई जानकारियां सामने आ पाई हैं.

क्यूरियोसिटी रोवर से मंगल ग्रह के बारे में कई जानकारियां मिल रही हैं. जैसे- हाल ही में क्यूरियोसिटी रोवर के जरिए मंगल ग्रह पर एक स्‍पर्म की आकृति वाला पत्‍थर मिला था. इस पत्‍थर को प्रकृति ने ऐसा तराशा था कि लग रहा था कि मानों किसी इंसान ने इसे तराशकर वहां रख दिया हो.