Headlines
Loading...
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे मीम्स , अभी देखें विडियो

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे मीम्स , अभी देखें विडियो


मनोरंजन । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने एक्टिवनेस के लिए जाने जाते हैं. इस साल रक्षा बंधन, राम सेतू, गोरखा, पृथ्वीराज, सेल्फी समेत उनकी फिल्में रिलीज होंगी. फिलहाल इन सभी के बीच उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे तमिल की सुपरहिट फिल्म जिगरठण्डा का रीमेक वर्जन है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कृति सेनन (kriti Sanon), और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को देखा जाएगा. फिलहाल फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) का ट्रेलर जहां उनके फैंस को काफी पसंद आया है. वहीं यह ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ गया है.

सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा रखी है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद #BachchhanPaandey तेजी से ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लगातार इस फिल्म को लेकर मीम्स बनते दिख रहे हैं. फिलहाल यूट्यूब पर शेयर किए गए फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ 82 लाख 27 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है.

इसके अलावा यह ट्रेलर यूट्यूब पर मौजूदा समय में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल यह फिल्म 18 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बन रहे हैं.