UP news
यूपी: मेरठ में कहासुनी के बाद कहीं मारपीट तो कहीं फर्जी मतदान को लेकर हुआ हंगामा।
मेरठ। गुरुवार को मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं सामने आईं। सरधना क्षेत्र के सलावा के नवीन पंचायत घर में बने बूथ संख्या 130 में सुबह एजेंट में आपस में कहासुनी हुई थी। बूथ के बाहर दलित पक्ष के धर्मवीर के साथ मारपीट हुई। उसी को लेकर तनाव चल रहा है। ठाकुर पक्ष का आरोप है कि दलित पक्ष के आदमी ने उन पर आपत्तिजनक टिप्प्णी की है। दोपहर लगभग 1:35 पर ठाकुर पक्ष के 25-30 लोग अचानक बूथ पर पहुंचे और भीतर घुसने का प्रयास किया। बीएसएफ और पुलिस ने मुख्य द्वार को बंद कर दिया। पुलिस और भीड़ के बीच जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई।
वहीं इसी बीच विधायक संगीत सोम भी वहां पहुंच गए। विधायक ने भीड़ में शामिल लोगों को धमका कर वहां से हटाया। भूत से लोगों को भेजकर विधायक भी गांव से चले गए। इसी बीच उक्त भीड़ में दलित पक्ष के सुंदरलाल को हमला करके घायल कर दिया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। बूथ पर एसडीएम सरधना पहुंचे और फोर्स को हिदायत दी। एसपी क्राइम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी गांव में पहुंच गई है।
वहीं मेरठ दक्षिण के शास्त्री नगर में मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेंट स्कूल के पोलिंग बूथ और सरधना के खेड़ा स्थित पोलिंग बूथ में फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि लाठी फटकार कर भीड़ को मौके से भगा दिया गया है। मतदान में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं हो पाई है उसके बाद एसपी क्राइम फोर्स के साथ सलावा के लिए रवाना हो गए।
वहीं दूसरी तरफ़ पल्लपुरम थाना क्षेत्र में फेस 2 स्थित हेरिटेज स्कूल में बने मतदान केंद्र में 14 वर्षीय किशोर और उसके भाई के दोस्त को पुलिस ने पकड़ा। आरोप है कि किशोर का बड़ा भाई बाहर गया था, जिस वजह से किशोर अपने बड़े भाई की वोट डलवाने के लिए अपने भाई के दोस्त को लेकर मतदान केंद्र में पहुंचा था। किशोर और उसके बड़े भाई के दोस्त को भाजपा पक्ष का बताया गया है।
वहीं जहां मतदान केंद्र पर रालोद के समर्थकों ने पकड़ लिया। हालांकि मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए और मुख्य द्वार पर ही पर्ची के साथ पकड़ा गया। रालोद समर्थकों ने शोर शराबा कर दिया। पुलिस दोनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई। इस प्रकरण में पल्लवपुरम थानाध्यक्ष अवनीश अस्टवाल का कहना है कि फर्जी मतदान नहीं हो पाया था 14 वर्षीय किशोर और उसके बड़े भाई के दोस्त को भीड़ ने पकड़ कर दिया है। पीठासीन अधिकारी की तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी।
वहीं दक्षिण विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय सलावा नंबर 2 में विधायक के समर्थकों का हंगामा। पीठासीन अधिकारी से मारपीट का आरोप। बूथ में लगे वेबकैम को उखाड़ कर ले जाने की बात कही जा रही है। फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। करीब आधा घंटे तक बिना वेबकैम से मतदान हुआ। सरधना विधानसभा क्षेत्र के अलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 के बूथ संख्या 131 में विधायक की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की और वेबकास्ट बूथ का वेब कैमरा उखाड़कर ले गए।
वहीं एसडीम सरधना और एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे वेबकैम दोबारा से नया लगवाया गया। वहीं मेरठ में गुरु नानक नगर के गुरु तेग बहादुर बूथ के बाहर लगे भाजपा के बस्ते पर कांग्रेसियों का हंगामा दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं डीएम ने पीठासीन अधिकारी से ली घटना की जानकारी। एसएसपी ने सीओ सरधना को मतदान समाप्त होने तक बूथ पर ही तैनात रहने का निर्देश दिया मतदाताओं से कहा कि जब तक भूत पर मतदाता होंगे मतदान चलता रहेगा। डीएम बोले मतदान खत्म कराने के बाद करेंगे कार्रवाई।
वहीं फलावदा थाना क्षेत्र के सनोता में विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को पिटाई के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया। अफसरों के मौके पर पहुंचने पर गगन सोम को छोड़ दिया गया। पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भीड़ को हटा रहे थे। उसके बाद भी गगन सोम मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के हटाने के बाद भी नहीं हटे।
वहीं थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि गगन सोम ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। दरअसल पुलिस उसे वांटेड जुनेद समझकर उठा लिया था। गगन सोम ने भी जुनेद जैसे ही कपड़े पहने हुए थे। बाद में गगन सोम को छोड़ दिया। दो अंडर ट्रेनिग दरोगा गगन सोम का पहचान नहीं पाए थे।