UP news
UP : पहले चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, पारदर्शिता के साथ होगा मतदान: निर्वाचन आयोग
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत पहले चरण का चुनाव गुरुवार 10 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज कहा कि मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी पर पूरे चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी.
उन्होंने कहा कि गुरुवार 10 फरवरी को पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान होगा. सुबह 7 से शाम 6 तक मतदान किया जाएगा. कुल 2.27 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी, पुलिस, ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने कहा कि सभी मतदाताओं से मतदान की अपील करते हैं. सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए खास निर्देश दिए गए हैं. मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर को जिम्मेदारी दी गई है. पूरी वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी, जिससे फर्जी वोटिंग नहीं हो पायेगी. इस पूरे प्रक्रिया के निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही चुनाव में EVM की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के जवान करेंगे.