Headlines
Loading...
यूपी : सोनभद्र अनपरा में बिना प्रोजेक्ट के जरिए आधार कार्ड न बनाए जाने से ग्रामीणों में भड़का आक्रोश।

यूपी : सोनभद्र अनपरा में बिना प्रोजेक्ट के जरिए आधार कार्ड न बनाए जाने से ग्रामीणों में भड़का आक्रोश।


सोनभद्र। अनपरा में बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित डाकघर में आधार कार्ड न बनाए जाए जाने से नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे लोगों में भारी आक्रोश है।

वहीं शासन से संस्तुति होने के बावजूद सक्षम अधिकारियों की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए मुकम्मल प्रबंध नहीं किया गया। व्यवस्था सुनिश्चित न किए जाने से यह समस्या कायम है। क्षेत्रीय नागरिकों को पांच किलोमीटर दूर आधार कार्ड में सुधार या नया कार्ड बनाने के लिए जाना पड़ रहा है।

वहीं बीते गत वर्ष शासन की ओर से बीना डाकघर में आधार कार्ड बनाने की अनुशंसा प्रदान की गई थी। इस डाकघर में नेटवर्क की समस्या को लेकर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर विराम लग गया। स्कूल, बैंक समेत सभी सरकारी व निजी योजनाओं में आधार कार्ड की महत्ता बढ़ने से यहां के लोग काफी परेशान है। विवश होकर खड़िया स्थित डाकघर या अनपरा तापीय परियोजना के कालोनी परिसर स्थित बैंको में आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं।

वहीं गत माह बीना डाकघर में बीएसएनएल नेटवर्क की मशीन व एक निजी कंपनी का डोंगल लगाया गया है लेकिन संबंधित मशीन व अन्य इंफ्रास्टचर न लगाए जाने से यह सुविधा अभी तक चालू नहीं हो पाई है। बीना डाकघर के कर्मियों ने बताया कि अन्य संसाधन आने से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।