UP news
यूपी: अरविंद केजरीवाल ने वोटरों से की अपील यूपी में दें एक मौका, करेंगे दिल्ली जैसा काम।
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से कहा कि दिल्ली में रह रहे अपने परिचितों को फोन कर पूछें कि केजरीवाल ने कुछ काम किया है या नहीं। यदि वह हां कहें तो वोट देकर यूपी में भी आम आदमी पार्टी को एक मौका दें। वहां जैसे सभी काम यहां भी किए जाएंगे।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारे पार्टी प्रत्याशियों के लिए वीडियो संदेश जारी कर जनता से वोट मांगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की अनोखी पहल यू पी में @AamAadmiParty के एक-एक प्रत्याशी के लिये झाड़ू पर वोट देने की अपील की नोयडा के प्रत्याशी पंकज अवाना के लिये वोट की अपील। pic.twitter.com/cwjM44250l
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 6, 2022
वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है, 24 घंटे मिल रही है। सड़कें अच्छी कर दीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से कहा कि आप को यहां भी एक मौका देकर देखिए, हम उत्तर प्रदेश में भी यह सब कर देंगे। एक-एक गारंटी जो आम आदमी पार्टी ने दी है, वो सारे काम हम यूपी में करेंगे।