UP news
यूपी: लखनऊ में पश्चिम में दौड़ा 'बुलडोजर' और छाए रहे अतीक व मुख्तार, वहीं पहले चरण के मतदान में वीडियो से याद दिलाए सीएम योगी के तेवर। .
लखनऊ। पहले कई महीनों तक जिन मुद्दों पर भाजपा के महारथियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मथा, उन्हें विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान भी गर्माए रखने का भी भरसक प्रयास किया। सिलसिला 'पहले मतदान, फिर जलपान' जैसी नेताओं की पारंपरिक अपील से शुरू हुआ और फिर जैसे-जैसे मतदान की रफ्तार बढ़ी, वैसे-वैसे इंटरनेट मीडिया पर माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार की पुरानी फिल्म 'फ्लैशबैक' में चलने लगी। माहौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिमला वाले बयान से 'गर्मी' बनाए रखने का प्रयास था तो माफिया मुख्तार और अतीक अहमद भी पूरे समय छाए रहे।
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिन 58 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, उनमें मुजफ्फरनगर, कैराना, कांधला और कोसी के वह क्षेत्र भी थे, जिनके इतिहास के सहारे भाजपा ने यह चुनाव लड़ने के लिए कानून व्यवस्था के अस्त्र को ही सबसे उपयुक्त समझा। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मंचों से पुराने दंगों और योगी राज में माफियाराज पर चले चाबुक, अवैध संपत्तियों को रौंदने वाले बुलडोजर की बात करते नजर आए। सपा के प्रत्याशियों की सूची लगातार लहराकर बताया गया कि विपक्षी दल ने आपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिए हैं। अपने इन प्रयासों से भाजपा उन उम्म्मीदों को धूमिल करना चाहती है, जो सपा और रालोद ने गठबंधन कर जाट-मुस्लिम गठजोड़ से लगाई हैं।
वहीं सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो भाजपा उत्तर प्रदेश के अधिकृत ट्विटक हैंडल पर पार्टी के साइबर योद्धाओं ने मोर्चा संभाल लिया। 'आपका वोट करेगा फैसला' की टैगलाइन रखी। उसमें ही नीचे का संदेश बदलता रहा। पहला ट्वीट किया- आपका वोट करेगा फैसला, दंगाइयों और अपराधियों का खास या यूपी का चौतरफा विकास। इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव का अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के साथ फोटो एक तरफ लगाया गया है और दूसरी तरफ मेट्रो सहित योगी सरकार की विकास परियोजनाओं की तस्वीर थी।
वहीं इसी तरह आतंकियों से मुकदमे वापस लेने वाली सरकार या आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए एटीएस सेंटर खोलने वाली सरकार। गरीबों की जमीन कब्जा कराने वाली सरकार या गरीबों के लिए आवास बनाने वाली सरकार। सपा शासन के दौरान की एक पुरानी खबर की कटिंग लगाते हुए लिखा- खून बेचकर पेट पालने के लिए मजबूर करने वाली सरकार या हर गरीब तक मुफ्त डबल राशन पहुंचाने वाली सरकार।
वहीं अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह की चार्टर्ड प्लेन में बैठे तस्वीर साझा करने के साथ लिखा- खुद का विकास करने वाली सरकार या जनता का विकास करने वाली सरकार। इसी तरह माफिया के महल बनेंगे या उन पर बुलडोजर चलेंगे।
वहीं दूसरी तरफ इसके साथ ही भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो पुराने वीडियो भी ट्वीट किए। एक में वह गरजते हुए कह रहे हैं कि बहन-बेटियों को छेड़ने वालों की राम नाम सत्य यात्रा निकलना तय है। वहीं, दूसरा वीडियो वही है, जिसमें कह रहे हैं कि कैराना और मुजफ्फरनगर में जो गर्मी दिखाई दे रही है, वह दस मार्च को शांत हो जाएगी। मैं मई और जून में शिमला बना देता हूं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहारनपुर की सभा के वीडियो भी लगातार ट्वीट किए गए।