Headlines
Loading...
यूपी: हमीरपुर खड़ेही लोधन एक्सप्रेस-वे पर डंपर का काम रोक खड़ाकर मजदूर महिलाओं वह पुरुषों ने मांगा वेतन।

यूपी: हमीरपुर खड़ेही लोधन एक्सप्रेस-वे पर डंपर का काम रोक खड़ाकर मजदूर महिलाओं वह पुरुषों ने मांगा वेतन।


हमीरपुर। खड़ेही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण में करीब आधा सैकड़ा मजदूरों ने चार माह की मजदूरी न दिए जाने से नाराज होकर दो डंपरों को खड़ा करा लिया और प्रदर्शन करते हुए भुगतान की मांग उठाई।

वहीं मुस्करा विकासखंड क्षेत्र बिहूनी गांव के पास चल रहे निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में मजदूरी कर रही राममूर्ति,सीमा, रामदेवी, पवन, रामवती, लक्ष्मी, खुशबू, अनीता, सीमा ने बताया कि उनको बीते चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 

वहीं दूसरी तरफ़ जिसको लेकर गुरुवार शाम आक्रोशित मजदूरों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य मे लगे दो डंपरों को राठ मुस्करा मार्ग में गुंदेला मोड़ पर खड़ा करा दिया और संबंधित ठेकेदार वह मुनीम से मजदूरी दिलाए जाने को लेकर अड़े रहे। इस मामले में संबंधित ठेकेदार सतीश चंद्र बताया कि ऊपर से भुगतान अभी नहीं मिल पा रहा है। उम्मीद जताई कि चार दिन के अंदर सभी का पिछला बकाया भुगतान करवा दिया जाएगा।