Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में केयर इंडिया के कोविड वैक्सीनेशन केंद्र हुआ बंद, वहीं अब सिर्फ दिन में लगेगा वैक्सिन टीका।

यूपी: वाराणसी में केयर इंडिया के कोविड वैक्सीनेशन केंद्र हुआ बंद, वहीं अब सिर्फ दिन में लगेगा वैक्सिन टीका।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। लोगों की सुविधा के लिए सुबह आठ से रात्रि 10 बजे तक कोरोनारोधी टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। हालांकि यह सुविधा अब बंद हो गई है। केयर इंडिया संस्था की ओर से सिगरा स्टेडियम व अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज में ये सुविधा प्रदान की जा रही है। 

वहीं इसके साथ ही कोरोना टीका एक्सप्रेस भी चलाई जा रही थी। हालांकि, पूर्व में ही वाराणसी में सौ फीसद तक टीकाकरण हो चुका है। अब सौ फीसद से अधिक टीकाकरण का दौर चल रहा है। जबकि दूसरा डोज लेने के लिए इन दिनों अभियान चल रहा है। 

वहीं वैसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इनमें पिछले दिनों जिले में 14,847 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें 685 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 273 किशोरों को पहली एवं 412 किशोरों को दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही 2,491 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया। 

वहीं दूसरी तरफ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर आयोजित 496 सत्रों में कुल 14,847 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 2,888 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 9,468 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 2,491 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया।

वहीं इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के कुल 685 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 8,381 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 1,998 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 1,247 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभी तक जिले में कुल 54 लाख 80 हजार 003 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। 

वहीं इसमें से 30 लाख 62 हजार 468 (103. प्रतिशत) पहली डोज व 21 लाख 73 हजार 106 (73.1प्रतिशत) दूसरी डोज व 33 हजार 329 प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,11,100 (81.9प्रतिशत) किशोरों को कोरोना की पहली डोज़ व 1,614 किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।