Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर में क्लीन स्ट्रीट फूड का हब बनेगा शहर, वहीं नौकायन से होगी इसकी शुरुआत।

यूपी: गोरखपुर में क्लीन स्ट्रीट फूड का हब बनेगा शहर, वहीं नौकायन से होगी इसकी शुरुआत।


गोरखपुर। महानगर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा। माडल फूड कार्ट पर खानपान की व्यवस्था के साथ ही सफाई और बैठने के इंतजाम रहेंगे। रामगढ़ताल के किनारे नौकायन से इसकी शुरुआत होगी। पथ विक्रेताओं को नगर निगम की ओर से फूड कार्ट दिए गए हैं।

वहीं नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों को लगे एहतियात डोज, रैन बसेरों की व्यवस्था, बेसहारा पशुओं को कान्हा उपवन भेजने, कोरोना

वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों को मेडिकल किट व लंच पैकेट देने, चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सफाई की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस के चालकों से शिफ्टवार काम लिया जाए। सभी के चरित्र का पुलिस से सत्यापन जरूर कराया जाए।

वहीं 14वें वित्त आयोग की धनराशि पर भी डा. रजनीश ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह से बात की। नगर आयुक्त ने बताया कि पूरा धन खर्च हो चुका है। नगर निगम गोरखपुर के कार्यों पर अपर मुख्य सचिव ने संतोष जताया। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

वहीं हांसूपुर में सड़क पर गिट्टी-बालू रखकर अतिक्रमण करने की सूचना पर सोमवार को नगर निगम का प्रवर्तन बल पहुंचा। प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि सड़क से गिट्टी-बालू हटवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना जमा कराने के साथ ही सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।

वहीं गुलरिहा के फुलवरिया स्थित दुर्गावती देवी कन्या इंटर कालेज का ताला तोड़कर चोर कार्यालय में रखे 45 हजार रुपये, सीसी कैमरा व डीवीआर उठा ले गए।सोमवार को चोरी की जानकारी होने पर प्रबंधक मदन सिंह ने गुलरिहा थाने पहुंच तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक दिन पहले चौराहे पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी।