
UP news
यूपी : कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कल कानपुर नगर , वाराणसी , सीसामऊ पर करेंगी प्रचार
लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के प्रचार में जोर-शोर से लग चुके हैं. कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कल कानपुर नगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी. इससे पहले वो वाराणसी भी जाएंगी.
यूपी कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रियंका गांधी सुबह 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगी. जहां सीर स्थित संत रविदास जन्मस्थली (Sant Ravidas birth place) जाएंगी. उसके बाद डोर टू डोर प्रचार (door to door campaign) के लिये कानपुर जाएंगी. यहां 2 बजे किदवईनगर विधानसभा सीट (Kidwainagar Assembly seat) पर डोर टू डोर प्रचार करेंगी. उसके बाद 4 बजे सीसामऊ सीट (Sisamau seat) व आर्यनगर में जनता से कांग्रेस के लिए वोट की अपील करेंगी. गोविंद नगर में 5:45 पर प्रियंका का रोड शो होगा.