लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्त होने की ओर है. वायरस अब काबू में आता दिख रहा है. गुरुवार सुबह 370 नए मरीज रिपोर्ट किए गए. वहीं दो लोगों की वायरस ने जान ले ली.
बुधवार को 24 घंटे में एक लाख 35 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें 468 नए मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई। साथ ही 1058 मरीज डिस्चार्ज किए गए। यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 30 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है। इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए। दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे। वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया। अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है। 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.95 फीसद पर आ गई।
वहीं मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2 फीसद है। इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.90फीसद रह गई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई। अक्टूबर में संक्रमण दर 0.01 फीसद थी।