UP news
यूपी: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण व रामलला की स्थापना की डेट भी तय, बंसी पहाड़पुर की शिलाओं का होगा प्रयोग।
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मई-जून के बाद से राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण बंसी पहाड़पुर की शिलाओं से शुरू होगा। यह जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने दी। वह राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान राम मंदिर की प्लिंथ और रिटेनिंग वाल के निर्माण पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई।
वहीं रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य नियोजित अवधि के अनुरूप चल रहा है और तय योजना के हिसाब से न केवल प्लिंथ निर्माण मई-जून माह तक कर लिया जाएगा, बल्कि अगले वर्ष दिसंबर तक गर्भगृह में रामलला को स्थापित कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ प्लिंथ में बेंगलुरू की ग्रेनाइट का प्रयोग किया जा रहा है। प्रस्तावित मंदिर के 360 गुणे 235 वर्ग फीट के फुट प्रिंट पर निर्मित हो रहे प्लिंथ में ग्रेनाइट के 17 हजार टुकड़े प्रयुक्त होने हैं। फिलहाल, 20 से 25 ग्रेनाइट प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं और जल्दी ही प्लिंथ निर्माण में दो से तीन गुणा की तेजी लाई जाएगी।
वहीं डा. अनिल मिश्र ने बताया कि आने वाले समय में कैसे 80 से 100 पत्थर लगाए जा सकें, इस बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में इस विषय पर भी विचार किया गया कि राम मंदिर बनने पर उसकी सुरक्षा किस स्तर की हो तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के बावजूद दर्शनार्थियों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।
वहीं बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, ट्रस्ट के सदस्य व लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) तथा टाटा कंसल्टेंसी के एक्सपर्ट मौजूद रहे।