Headlines
Loading...
यूपी: बदायूं से लेकर विदेश तक रही यूपी चुनाव की चर्चा, वहीं इंटरनेट मीडिया से जानकारी ले रहे लोग।

यूपी: बदायूं से लेकर विदेश तक रही यूपी चुनाव की चर्चा, वहीं इंटरनेट मीडिया से जानकारी ले रहे लोग।


बदायूं। राजनीति का चस्का बड़ा दिलचस्प है। जो इसमें रुचि रखता है वह चाहे घर के भीतर हो और चाहे विदेश में। इसकी जानकारी और पल पल की अपडेट लेता ही रहेगा। कुछ ही ऐसा ही इस विधानसभा चुनाव में हो रहा है। बदायूं के कई लोग विदेश में रहते हैं जो चुनाव को लेकर लगातार जानकारी ले रहे हैं। फेसबुक जैसे अन्य इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर अपनी राय भी रखते हैं और तर्क वितर्क भी करते हैं। पूछते हैं कौन जीत रहा, बताने पर कहते हैं, यह ठीक है, यह नहीं।

वहीं इस विधानसभा चुनाव में काफी कुछ इंटरनेट मीडिया पर आधारित है। वर्चुअल रैली हो या सामान्य रैली हर रैली का लाइव प्रसारण इंटरनेट के विभिन्न प्लेटफार्म पर होता नजर आता है। भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा सभी राजनीतिक पार्टियों के अपने चैनल और फेसबुक पर पेज और अकाउंट हैं। जिनके जरिए यह सब आसानी से लोग कहीं भी बैठकर देख सकते हैं। 
वहीं शहर के मुहल्ला जवाहरपुरी निवाीस प्रफुल्ल शर्मा इन दिनों एक मल्टीनेशन कंपनी में बतौर सीनियर एडवाइजर कार्यरत हैं। वह यहां रहने वाले अपने मित्रों, स्वजन से पूछते रहते हैं कि चुनाव में क्या चल रहा है। कौन कौन चुनाव लड़ रहा है। किसका पलड़ा भारी है आदि। प्रफुल्ल ने तीन दिन पहले एक पोस्ट शेयर की जिसमें जवाहरपुरी मुहल्ले के वोट मांगने पहुंचे गृह मंत्री का जिक्र था। 

वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिए वह जनसंपर्क कार्यक्रम देखा था। लिखा था कि यह मेरा मुहल्ला है। हम इस बार वोट तो नहीं डाल पाएंगे, लेकिन गृहमंत्री मुहल्ले तक आए हैं तो सम्मान तो सभी को करना ही पड़ेगा। उन्होंने अपने सभी मित्रों और फेसबुक से जुड़े लोगों से मतदान करने की अपील भी की। इसके अलावा प्रफुल्ल ने अपनी पढ़ाई के दौरान हुए चुनाव की भी चर्चा की जिसमें उस समय बसपा की सरकार बनी थी और उन्होंने शहर सीट पर वोट किसी और को किया था।

बता दें कि वहीं शहर के मुहल्ला गांधी नगर निवासी आशीष पाराशर आयरलैंड में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। वह बताते हैं उप्र के अन्य कई साथी भी उनके साथ रहते हैं। वह सब जब एकत्र होते हैं तो यूपी में चल रहे चुनाव की गाशिप शुरू हो जाती है। इंटरनेट मीडिया के जरिए सारी जानकारी मिलती रहती है। 

वहीं फेसबुक आदि से कई बार यहां लोकल की रैली आदि भी देखीं। बताते हैं कि वहां साथ रहने वाले लोग कहते हैं कि अब अपना देश बदल रहा है। कोई अखिलेश को युवाओं को आइडियल बताता है तो कई ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं।