
UP news
UP : कांग्रेस में तैयार हो रहा नेताओं का असंतुष्ट ग्रुप, टिकट वितरण में धांधली से नाराजगी
लखनऊः कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के एक समूह ने गुरुवार को लखनऊ में एक स्थान पर गुप्त बैठक की है. ये नेता टिकट वितरण में धांधली से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस बात को लेकर मंथन हुआ कि किस तरह से टिकट वितरम में धांधली हुई है. इस करप्ट सिस्टम को किस तरह से बदला जाए और इसकी शिकायत कैसे आलाकमान तक पहुंचाई जाए.
कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण सिस्टम से पुराने कांग्रेसी काफी खफा हैं. पहले ऐसे नेताओं को उम्मीदवार बना देना जिनकी क्षेत्र में पहचान नहीं है, इसे लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी है. उसके बाद कई सीटों पर टिकट देकर बाद में प्रत्याशियों का टिकट काट देने से भी पुराने नेताओं में आक्रोश है. लखनऊ के ग्रुप 11 की तरह ही असंतुष्ट नेताओं का एक और ग्रुप तैयार हो रहा है, जो कांग्रेस के सिस्टम से लड़ने के लिए रणनीति बनाने में जुट गया है. इस ग्रुप की कांग्रेस पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. लेकिन जिस तरह से टिकटों के वितरण में धांधली हुई है, उसे लेकर खासा विरोध है.
आपको बता दें कि बुधवार की देर रात ही कांग्रेस पार्टी ने 27 प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की थी. उनमें से सात विधानसभा सीटों के टिकट बदल दिये थे. उसे लेकर उम्मीदवार काफी खफा हैं. उनका साथ पार्टी के पुराने नेता भी दे रहे हैं. उनका भी मानना है कि टिकट देने से पहले ही सोच लेना चाहिए था. लेकिन टिकट देकर टिकट काट देना कहीं से भी सही नहीं है.
नेता और तमाम कार्यकर्ता मानते हैं कि टिकट वितरण में कहीं न कहीं धांधली जरूर हुई है. इसकी शिकायतें भी सामने आई हैं. तमाम ऑडियो और वीडियो भी टिकट दिलाने के नाम पर घूस लेने और नेताओं के घूस मांगने के सामने आए हैं