Headlines
Loading...
यूपी: अलीगढ़ में राशन डीलरों को रास नहीं आ रहा मक्का का वितरण, वहीं कुछ ने शुरू किया विरोध।

यूपी: अलीगढ़ में राशन डीलरों को रास नहीं आ रहा मक्का का वितरण, वहीं कुछ ने शुरू किया विरोध।


अलीगढ़। मुफ्त राशन वितरण कोटेदारों को गेहूं चावल के साथ मक्का का वितरण रास नहीं आ रहा है। इसके चलते वह वितरण से इन्कार कर रहे हैं। खैर में कुछ डीलरों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया हैं। ऐसे में अफसर वितरण को लेकर अभी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं जिले की कुल 1350 राशन की दुकानों पर साढ़े छह लाख कार्ड धारक हैं। इनमें 24 हजार कार्ड धारक अंत्योदय श्रेणी के हैं। वहीं, अन्य कार्ड धारक पात्र गृहस्थी श्रेणी के हैं। फिलहाल सभी कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन मिल रहा हैं। इसमें पहले चरण में प्रदेश सरकार मुफ्त में गेहूं, चावल, रिफाइंड, चना व नमक का वितरण करती है। 

वहीं दूसरे चरण में केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त में गेहूं व चावल बांटे जाते हैं। इस बार पहले चरण के राशन में गेहूं-चावल के साथ मक्का भी दी गई है। कुल 260 एमटी मक्का मिली है। ऐसे में पूर्ति विभाग ने इसके वितरण के लिए खैर व टप्पल ब्लाक की 167 दुकानों का चयन किया है। इसमें खैर के 34609 व टप्पल के 33038 कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा।

वहीं डीएसओ शिवकांत पांडेय ने बताया कि अब तक एक कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल प्रति यूनिट मिलते थे। वहीं, प्रति कार्ड एक किलो चना, एक किलो नमक व एक किलो रिफाइंड मिलती थी। अब खैर व टप्पल ब्लाक की 167 दुकानों के कार्ड धारकों को इस बार दो किलो गेहूं, दो किलो चावल व एक किलो मक्का मिलेगी। अन्य सामान पूर्व की तरह की वितरित होगा। 

वहीं, जिले के अन्य ब्लाकों के कार्ड धारकों को पहले की तरह ही वितरण होता रहेगा। हालांकि, खैर के संबंधित डीलर इसके वितरण से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व में मिली मक्का का भी वितरण नहीं हो पाया है, लेकिन सरकार उसके बदले में वसूली कर रहे हैं। ऐसे में अब मक्का का वितरण नहीं कर रहे हैं। कार्ड धारक मक्का नहीं लेते हैं। कई बार वह विवाद पर उतर आते हैं। वहीं, मक्का में घुन भी लग जाते हैं।