Headlines
Loading...
UP Election: पहले चरण का मतदान जारी ,  शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बल तैनात

UP Election: पहले चरण का मतदान जारी , शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बल तैनात


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह के बाद भी जो लोग मतदान केंद्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 निर्धारित पहचानपत्रों से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को बताया कि निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


अर्धसैनिक बलों की 129 कंपनी आगरा में तैनात
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुबह से चक्कर लगा रहे हैं। सभी बूथों पर सीएपीएफ की 129 कंपनी फोर्स तैनात। जिले में कोई बूथ ऐसा नहीं है जहां सीएपीएफ तैनात नहीं है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सिविल पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात किया गया है : विकास कुमार, एसपी सिटी आगरा



केन्द्रीय चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र (यथा- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार / लोक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों / विधायकों / विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान किये जानेके लिए मान्य होंगे.