Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू अस्पताल में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, वहीं ओटी और वार्ड का बढ़ेगा विद्युत भार।

यूपी: वाराणसी बीएचयू अस्पताल में बनेगा विद्युत उपकेंद्र, वहीं ओटी और वार्ड का बढ़ेगा विद्युत भार।


वाराणसी। पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुंदरलाल अस्पताल व ट्रामा सेंटर में मरीजों के हित में तमाम सुविधाएं बढ़ रही है। इसी के तहत अब सर सुंदरलाल अस्पताल में नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने जा रहा है। ताकि अस्पताल में विद्युत आपूर्ति व लोड और बेहतर हो सके। 

वहीं मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर अस्पताल की सुविधाएं लगभग दो गुनी हो गई है। यहां पर शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक, एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के साथ ही कई नई इकाइयों के लिए वार्ड बढ़ाए गए हैं।

वहीं ऐसे में अब विद्युत भार बढ़ाने की भी जरूरत पड़ गई है। इसी कड़ी में सर सुंदरलाल अस्पताल के बाल रोग विभाग के पास स्थित मंदिर के पास पुराने बाइक स्टैंड को वहां से हटा दिया गया है। यही पर विद्युत उपकेंद्र बनने जा रहा है। इसकी तैयारी भी तेज हो गई है। इसके साथ ही ट्रामा सेंटर में भी विद्युत उपकेंद्र स्थापित की जा सकती है। 

वहीं कारण कि यहां भी मानसिक रोग विभाग का नया अस्पताल बना है। साथ ही संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल के निर्देशन में आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह की पहल पर ट्रामा सेंटर में नया ट्राएज एरिया, डे केयर यूनिट शुरू हो चुकी है।

वहीं इसके अलावा नई आधुनिक जांच लैब व आधुनिक ओटी भी बनकर तैयार है। अब इसके उद्घाटन का इंतजार है। कुलपति प्रो. सुधीर के जैन इसका उद्घाटन करने वाले हैं। हालांकि अभी इसके लिए उनकी ओर से तिथि स्पष्ट नहीं की गई है। 

वहीं दूसरी तरफ उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर ही मरीजों के हित वाली इन सुविधाओं का उद्घाटन हो जाए। ऐसा होने के बाद पूर्वांचल ही नहीं बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों के ही लाखों मरीजों को लाभ मिलेगा। इन सुविधाओं के शुरू होने पर यहां पर अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ेगी।