
UP news
यूपी : नोएडा में ट्विन टावर की साइट पर आज पहुंच सकती है इंजीनियर की टीम।
नोएडा। सुपरटेक ट्विन टावर (एपेक्स-सियान) गिराने के लिए शुक्रवार की शाम तक एडफिस कंपनी ओर से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच सकती है। इसके संकेत साइट से मिलने लगे हैं। हालांकि साइट पर पहुंची टीम साफ सफाई कर काम कर रही है, जिससे यहां पर आसानी से मोबिलाइजेशन काम पूरा किया जा सके। साफ सफाई का काम पूरा होने करीब दो दिन का समय अभी और लगेगा।
वहीं लेकिन टीम के सामने सबसे बड़ी दिक्कत बेसमेंट में भरे पानी को निकालने में आ रही है। बृहस्पतिवार को साइट पर बेसमेंट से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है। जिसको पूरा खाली करने में करीब पांच दिन का समय लग जाएगा। इसके बाद टीम बेसमेंट में जा सकेगी। सूत्रों का कहना की आगामी दो दिनों में मुंबई से आई एडफिस कंपनी के इंजीनियर टावर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद टावरों में किस प्रकार से विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं इसका डिजाइन तैयार कर 21 फरवरी तक नोएडा प्राधिकरण को ब्लास्ट डिजाइन की कापी भेजी जाएगी। इसके बाद प्राधिकरण केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआइ) को यह कापी भेजकर ब्लास्ट डिजाइन का अध्ययन कराएगा। यदि उसमें संशोधन आता है तो कंपनी से कराया जाएगा। इसके बाद अंतिम मंजूरी प्रदान की जाएगी। यह डिजाइन तय करेगा कि इमारत को ध्वस्त करने के लिए कितना विस्फोट इसमें लगाया जाएगा।
वहीं जिसके बाद पुलिस प्रशासन से एनओसी जारी कराई जाएगी। मार्च में होगी बैठक अंतिम मंजूरी के लिए मार्च के प्रथम सप्ताह में सभी विभागों के साथ नोएडा प्राधिकरण और एडफिस कंपनी और बिल्डर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित होगी। इसके बाद इमारत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। हालांकि एडफिस कंपनी 22 मई तक इमारत को गिराएगी। इसके लिए मोबिलाइजेशन 20 फरवरी से शुरू हो जाएगा।