Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नकली वैक्‍सीन की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में होगी जांच, तरकीब जानकर अधिकारियों के उड़े होश।

यूपी: वाराणसी में नकली वैक्‍सीन की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में होगी जांच, तरकीब जानकर अधिकारियों के उड़े होश।

                                    𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। जिले में फर्जी तौर पर बन रही कोरोना किट और वैक्‍सीन को लेकर हर जानकारी लोगों के लिए चौंकाने वाली साबित हो रही है। यूपी एसटीएफ ने जैसे ही मकान पर सटीक सूचना के बाद कार्रवाई की वैसे ही परिसर में नकली वैक्‍सीन और कोविड किट के बारे में परत दर परत जानकारियां सामने आने लगीं। 

वहीं आरोपितों ने पूछताछ में कुबूल किया है कि यह नकली वैक्‍सीन है जिसे गलत तरीके से बनाकर विपणन के लिए निजी अस्‍पतालों का सहारा लिया जा रहा था। वहीं पूछताछ करने के बाद आरोपितों को एसटीएफ ने पुलिस के हवाले कर दिया है। काफी संगीन यह प्रकरण जांचने के बाद सभी बरामद की गई सामग्रियों को जांच टीम को सौंप दिया गया है। 

वहीं वैक्‍सीन और टेस्टिंग किट के साथ स्‍वैब की स्टिक को भी टीम ने बरामद किया है। व्‍यापक स्‍तर पर मिली यह सामग्री अब जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजी जाएगी। अब इस मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट की पूरी कहानी तय करेगा कि आरोपितों को इसकी कच्‍ची सामग्री और यह मेडिकल की वस्‍तुएं कहां मिलीं। इस बाबत विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सभी सामग्रियों की अपेक्षित रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई में अन्‍य धाराएं जोड़ी जाएंगी।

वहीं यूपी एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक पूछताछ में वैक्‍सीन में डिस्टिल वाटर मिलने की जानकारी सामने आई है। इस बाबत मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने भी वैक्‍सीन की सीसी में डिस्टिल वाटर की संभावना जताई है। हालांकि, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट ही इस बाबत अपराध की कोटि तय करेगी। 

वहीं आरोपितों के अलावा मौके पर मौजूद ड्रग अधिकारियों ने भी प्रारंभिक जांच में इसके नकली होने की बात कहकर अपराधियों की कारगुजारियां उजागर की हैं। आरोपितों ने बताया कि आयातित मशीन से इसकी पैकिजिंग तीन कमरों के मकान में कुछ समय से की जा रही थी।