
UP news
यूपी : औरैया में निर्बाध बिजली के लिए झोंकी ताकत, बदले जा रहे विधुत ट्रांसफार्मर।
औरैया। समय पर सारी तैयारी पूरी करने में सभी विभाग जुटे हैं। बिजली आपूर्ति 24 घंटे हो, इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ताकत झोंक दी है। खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के साथ बदलने का कार्य किया जा रहा है। यहां तय शेड्यूल के तहत फुंके ट्रांसफार्मर बदल दिए जा रहे। जिससे आपूर्ति में बाधा न हो।
वहीं यही नहीं, जहां अभी तक जनपद को कानपुर, कानपुर देहात, इटावा और फर्रुखाबाद से ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्य करना पड़ता था, वह बिधूना स्थित वर्कशाप पर हो रहा। मतदान के दिन कोई समस्या न हो, इसे लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही। जनपद के बिधूना कस्बा में वर्कशाप शुरू होने से विभाग व उपभोक्ताओं को सहूलियत ही नहीं काफी आर्थिक बचत भी हुई है।
वहीं 250 ट्रांसफार्मर की मरम्मत क्षमता वाले वर्कशाप में जनवरी माह में 220 खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराया गया। जिले में आपूर्ति होने के साथ मैनपुरी आदि जनपदों में 107 ट्रांसफार्मर भेजे गए। बिजली स्टोर को अब फुंके ट्रांसफार्मर समय से उपलब्ध हो रहे, जिन्हें बदलने का कार्य किया जा रहा। नलकूप, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कल-कारखानों, सरकारी कार्यालयों में स्थापित ट्रांसफार्मर में दिक्कत होने पर निर्धारित समय 48 घंटे के अंदर ही बदले जा रहे।
वहीं वर्कशाप में एक यूनिट काम कर रही है। इसमें दो शिफ्ट में 10-10 कर्मचारी काम कर रहे हैं। ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए कच्चा माल कानपुर देहात के माती स्थित स्टोर से आपूर्ति हो रही है। जनपद की दोनों डिवीजन में करीब सवा दो लाख बिजली उपभोक्ता हैं। जहां कहीं दिक्कत आ रही है, वह समय रहते कार्य कराया जा रहा है। निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।