Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में पूर्व मिस इंडिया पंखुरी के पिता से हो गई धोखाधड़ी, क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज खाते से निकले लाखों रूपए।

यूपी: लखनऊ में पूर्व मिस इंडिया पंखुरी के पिता से हो गई धोखाधड़ी, क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज खाते से निकले लाखों रूपए।


लखनऊ। मिस इंडिया रह चुकी पंखुरी गिडवानी के पिता दीपक गिडवानी से साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दीपक गिडवानी ने साइबर सेल थाने में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के खाते से करीब पांच लाख 66 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंखुरी वर्ष 2016 की मिस इंडिया हैं।

वहीं गुलिस्ता कॉलोनी में रहने वाले दीपक के मुताबिक वर्ष 2018 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज में खाता खोला था और 50 हजार रुपये की कीमत के बिटक्वाइन खरीदे थे। जानकारी के अभाव में पीड़ित ने खाते से कोई लेन-देन नहीं किया। कुछ ना पहले पुराने दस्तावेज में उन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज में खाते के दस्तावेज मिले छानबीन करने पर पता चला कि बिटकॉइन की कीमत पांच लाख 66 हजार हो गई है। 

वहीं पीड़ित ने जब रकम निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उनका खाता ब्लाक कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कंपनी से संपर्क कर खाता चालू कर आया तो पता चला कि धोखाधड़ी कर बिट क्वाइन बेच दिए गए हैं। पीड़ित ने गौतमपल्ली थाने में कंपनी में कार्यरत टीडी एगोस्टा, जेरेमी एलेयर, जान नेविल, जस्टिन सन और डेविड लाबर्ट तथा एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लोगों के साथ क्रिप्टो करेंसी मामले में लगातार धोखाधड़ी की जा रही है।