
UP news
यूपी: वाराणसी कैंट स्टेशन पर निशुल्क पार्किंग व्यवस्था हुआ शुरु।
वाराणसी। कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर मुख्य परिसर स्थित विभागीय चार पहिया वाहन स्टैंड में शनिवार से यात्रियों को निशुल्क पार्किंग की सुविधा शुरू की गई है। 15 दिनों तक रेलवे से मिलने वाली छूट को लेकर यात्री और उनके परिजन उत्साहित दिखे।
वहीं इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने पार्किंग परिसर का जायजा लिया। मौके पर मौजूद सीएमआई को यहां निशुल्क सेवा से संबंधित बैनर लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा सहित खानपान विभाग और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
वहीं विभागीय स्तर पर संचालित चार पहिया वाहन पार्किंग सेवा को 15 दिनों तक निश्शुल्क रखने का निर्णय लिया गया है। टेंडर समाप्त होने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में शामिल कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) और लखनऊ चारबाग स्टेशन पर चार पहिया वाहन पार्किंग का संचालन विभागीय स्तर पर ही किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ लिहाजा, नई टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व यहां राजस्व वसूली व वाहनों की संख्या के बाबत रेलवे प्रशासन की ओर से सर्वे किया जा रहा है। प्रायोगिक तौर पर पांच से 20 फरवरी तक यात्रियों को चार पहिया पार्किंग में निशुल्क सेवा का लाभ मिलेगा। वाणिज्य विभाग और आरपीएफ की मौजूदगी में वाहनों के पर्चे कटेंगे, लेकिन उनका कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।