
UP news
यूपी: गाजीपुर में जीजा की हत्या के आरोपी भगोड़ा फौजी ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस आरोपित को लेगी रिमांड पर।
गाज़ीपुर। जीजा की हत्या की साजिश रचने के आरोपी सेना के जवान ने मध्य प्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोर्ट में पेश करने के साथ ही हत्याकांड का राजफाश करने के लिए जरूरी पूछताछ करेगी। गांव करकापुर के रहने वाले फर्नीचर कारोबारी जितेंद्र यादव की शादी सेमरा गांव में रहने अरविंद यादव की बहन से हुई थी।
वहीं शुरू से ही पति-पत्नी के बीच रिश्ता अच्छा नहीं रहा। वहीं आरोपित के सरेंडर करने के बाद अब पूछताछ के लिए पुलिस इस मामले में आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस बाबत पुलिस कोर्ट में रिमांड की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वहीं रिश्ता बेहतर होने की जब कोई गुंजाइश नहीं बची तो दोनों परिवार ने संबंध विच्छेद करने का निर्णय लिया।
वहीं इसके लिए बाकायदा गांव की पंचायत बुलायी गयी और लेन-देन के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। जितेन्द्र के ससुराल वालों ने पंचायत में ही उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। पिछले साल 24 अक्टूबर को फर्नीचर व्यवसायी जितेंद्र यादव की राजीपुर गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले पर पुलिस की निगाह वारदात के बाद से ही लगी हुई थी।
वहीं जितेन्द्र की हत्या में फौज में नौकरी करने वाले साला अरविंद यादव के साथ ही अन्य आरोपित बनाए गए हैं। अरविंद पर आरोप है कि उसने हत्यारों को जितेन्द्र की हत्या के लिए पिस्टल व नई गाड़ी मुहैया कराई थी। हत्या में उसका नाम साजिशकर्ता के रूप में सामने आया।
वहीं पुलिस के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते ही वह फौज से फरार हो गया। इसके बाद फौज ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। सोमवार को अरविंद ने मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आर्मी कैंप में सरेंडर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर गाजीपुर आई। कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।