
UP news
यूपी : महोबा कुलपहाड़ कस्बा के हरलाल को लोकतंत्र का भागीदार न बन पाने की हुआ मायूसी।
महोबा। बड़े उत्साह के साथ मतदान के लिए घर से निकले थे लेकिन बूथ पर पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम ही मतदाता सूची से गायब है। काफी देर तक जोर जुगाड़ लगाया लेकिन कुछ काम न बना। मतदान के दिन कई बूथों पर इस तरह के नजारे भी देखने को मिले।
वहीं कुलपहाड़ कस्बा के हरलाल का मतदाता सूची से नाम ही गायब था। बताया कि उनके परिवार के सभी आठ सदस्यों के वोटर लिस्ट से नाम गायब हैं। यहीं के राखी और सनी का नाम वोटर लिस्ट में था लेकिन पहचान पत्र तथा कोई सुझाए गए विकल्पों में से न होने के कारण उनका मत नहीं पड़ सका।
वहीं अजनर में वोटर लिस्ट में नाम कट जाने पर मतदाता भुमानी ने बीएलओ पर प्रकाशन की सूचना न देने का आरोप लगाया। यहां बूथ के बाहर मतदान के दौरान पता चला कि भुमानी सिंह तोमर, जसविंदर यादव, रविता यादव, घनश्याम राजपूत आदि सैकड़ा भर मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब थे।
वहीं मतदाताओं ने पूर्व में सूचना न देने का आरोप लगाया। आल्हा चौक के सादाब मंसूरी ने कहा कि उनका नाम ही सूची से गायब मिला। जबकि पहले चुनावों में उनका वोट पड़ता रहा है।