UP news
यूपी: चंदौली ज़िले में डाक पार्सल वाहन के कारण सर्विस रोड पर लगा भीषण जाम।
चंदौली। जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। यहां पार्किंग का अभाव होने के साथ-साथ सर्विस रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों से जाम की समस्या हर दिन उत्पन्न हो जा रही है, जिससे लोगों को घंटों जाम का दंश झेलना पड़ रहा है। सोमवार को डाक पार्सल वाहन को बीच सड़क पर खड़ा करके कर्मचारी डाक पार्सल उतारने लगे।
वहीं जिससे डाकघर के बाहर भीषण जाम लग गया। वहां स्थिति यह थी कि सर्विस रोड जाम होने से छोटी पुलिया में कई दर्जन बाइक वाले फंस गए, जिसके फलस्वरूप दूसरे लेन में सर्विस रोड पर वाहनों की कतार लग गयी। यह सब कुछ डाकघर से बिल्कुल सटे चंदौली कस्बा पुलिस चौकी के पास हुआ, लेकिन पुलिस कर्मी जमा को हटाने की बताय सड़क किनारे शिथिल खड़े मिले। आसपास के लोगों का आरोप था कि आए दिन डाक पार्सल का वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है।
वहीं जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है। सरकारी वाहन होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कहती। जबकि पुलिस चौकी के बगल में काफी ज्यादा जगह है जहां उक्त वाहन को खड़ा करके पार्सल उतारा और चढ़ाया जा सकता है। बावजूद इसके कर्मचारी मनमानी करते है। इसके अलावा कुछ लोग अपनी बाइक व कार को भी सर्विस रोड पर खड़ा करके चले जाते हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है।
वहीं चंदौली स्थित इलिया मोड़, शंकर मोड़, सकलडीहा रोड के तिराहे के साथ सदर तहसील के पास जाम की स्थिति प्रतिदिन लग जाती है। इससे लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का दंश झेलना पड़ा है।