Headlines
Loading...
यूपी : बलिया के फेफना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, वहीं मंच से विपक्ष को किया घेराव। .

यूपी : बलिया के फेफना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, वहीं मंच से विपक्ष को किया घेराव। .


बलिया। जिले में विधानसभा चुनाव आगामी तीन मार्च को होने की वजह से पूर्वांचल में सियासी दंगल का दौर बलिया जिले में अधिक नजर आ रहा है। रविवार को फेफना विधान सभा के चितबड़ागांव में गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर पहुंचा तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। मंच पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे तो फेफना विधायक व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया।

वहीं बलिया जिले की फेफना विधानसभा सीट भाजपा के लिए प्रतिष्‍ठापरक सीट है। दरअसल यहां से विधायक व मंत्री उपेंद्र तिवारी भाजपा की ओर से उम्‍मीदवार हैं। ऐसे में मंत्री उपेंद्र तिवारी के विधानसभा क्षेत्र में लगातार वीआइपी गतिविधियां चल रही हैं। 

वहीं इसी कड़ी में रविवार को भाजपा की ओर से गृहमंत्री अमित शाह फेफना में जनसभा को दोपहर एक बजे संबोधित करने पहुंचे तो उन्‍होंने विपक्षी दलों को खूब घेरा और जमकर उनपर वार किया।