Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में नम हवा और बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड।

यूपी: वाराणसी में नम हवा और बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। इस सप्ताह के शुरुआत में दो दिन तक अच्छी धूप होने के बाद वाराणसी में बुधवार को फिर मौसम बदल गया। जम्मू कश्मीर से आने वाली नम पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही सुबह बूंदाबांदी भी हुई। इस वजह से मंगलवार की तुलना में बुधवार को ठंड थोड़ी बढ़ी रही। 

वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी और जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार रात से ही दिखने लगा था। पांच से दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस की तुलना में बुधवार को 21.6 रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ मौसम खराब होने के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी पूर्वांचल में सबसे अधिक खराब है। देश भर के टाप टेन प्रदूषित शहरों की बात करें तो भदोही पहले, बनारस दूसरे और जौनपुर तीसरे नंबर पर है। शहर में एयर क्वालिट इंडेक्स दो सौ को पार करके ऑरेंज जोन में बना हुआ है।
 
वहीं आईक्यूएयर की ओर से बुधवार की शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार भदोही का एक्यूआई 241, बनारस का एक्यूआई 236 और जौनपुर का 231 दर्ज किया गया।