
UP news
यूपी : आगरा में पत्नी के प्यार ना करने पर पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले।
आगरा। मेरी पत्नी ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। मुझसे प्यार नहीं करती है वो, मैं उसे बहुत चाहता हूं दिल से। कम से कम एक बार तो कह देती कि मैं तुझसे प्यार करती हूं। खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले पति का ये वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। पति को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
वहीं मामला एत्माद्द़ौला थाना क्षेत्र के नरायच स्थित ज्वाला नगर का है। करीब 27 वर्षीय प्रेम गोपाल की शादी चार वर्ष पहले हुई है। तीन वर्ष पहले दंपती के एक बच्चा हुआ, जिसकी मौत हो गई। जिसके बाद से पति-पत्नी के बीच रार होने लगी। पत्ली नाराज होकर मायके चली गई। प्रेम गोपाल के स्वजन के अनुसार पत्नी ने उसके वह ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
वहीं दूसरी ओर प्रेम गोपाल ने पत्नी से सुलह करने का प्रयास किया। उसे कई बार लेने के लिए गया,लेकिन वह आने को राजी नहीं हुई। पत्नी और उसके स्वजन ने प्रेम गोपाल को भगा दिया। वह लंबे समय से उसका उत्पीड़न कर रहे थे। जिससे परेशान होकर प्रेम गोपाल ने मंगलवार की रात को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। उसे एसएन में भर्ती कराया। मामले में थाना प्रभारी सत्य देव शर्मा का कहना है कि स्वजन तहरीर देते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एत्माद्दौला क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने बताया मंगलवार की रात को फाउंड्री नगर के इंदिरा ज्योति नगर निवासी मोना पत्नी स्वदेश के खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को मिली थी। वह मौके पर पहुंची तब तक परिवार के लोग विवाहिता के शव को फंदे से उतार चुके थे। मोना की उम्र करीब 34 वर्ष थी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।