Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में रोडवेज बसों में बिना मालिक बुक हुआ माल तो जाएगी नौकरी।

यूपी: वाराणसी में रोडवेज बसों में बिना मालिक बुक हुआ माल तो जाएगी नौकरी।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में बिना मालिक माल मिलने पर चालक-परिचालक की नौकरी तक जा सकती है। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कमलाकांत तिवारी ने बताया कि यह नियम पूर्व से है, लेकिन इस आदेश को एक बार फिर दोहराने के लिए पारित कर दिया गया है।

वहीं बीते दिनों लखनऊ में रोडवेज बस से एक्सप्रेस-वे पर 50 से अधिक बैटरियां बिना बुक कराए ले जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद वाराणसी रीजन में भी सख्ती कर दी गई है। वाराणसी क्षेत्र में कुल 543 बसें संचालित होती हैं। रोजाना इन बसों में बिना मालिक माल को बुक करा दिया जाता है। 

वहीं यहां तक की परिचालक एक जिले से दूसरे जिले के लिए कोई पैकेट तक पकड़ लेते हैं लेकिन अब कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है ऐसे में बसों में कुछ भी असंवैधनिक मिलने पर चालक व परिचालक जिम्मेदार होंगे।