Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में अगर आप ने भी की ये लापरवाही तो पीएम आवास का आवंटन हो जाएगा निरस्त।

यूपी: लखनऊ में अगर आप ने भी की ये लापरवाही तो पीएम आवास का आवंटन हो जाएगा निरस्त।


लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास पाने वालों की चाहत कुछ कम हो गई है, तभी तो छह सौ आवंटी आज तक आवंटन पत्र लेने नहीं आए। अफसरों को शक है कि ऐसे आवंटियों को पीएम आवास की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऐसे सभी आवंटियों को कई-कई बार फोन करके व्यक्तिगत रूप से बुलाया जा चुका है। 

वहीं इसके बाद भी महीनों हो गए, लेकिन आवंटन पत्र लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। विशेष कार्याधिकारी डीके सिंह ने बताया कि चुनाव बाद ऐसे आवंटियों के आवंटन निरस्त करने का विज्ञापन छापा जाएगा और एक निर्धारित तिथि बाद आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। फिर प्रतीक्षा सूची वाले लोगों को वरीयता के आधार पर पीएम आवास दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया कि शारदा नगर और बसंत कुंज योजना में करीब साढ़े हजार पीएम आवास बनाए गए हैं। इनमें छह सौ आवंटियों को छोड़कर सभी अपने आवंटन पत्र ले जा चुके हैं। इसके बाद भी छह सौ आवंटी अभी तक नहीं आए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को आवास विकास या अन्य जिले में कही आवंटन हो गया है। 

वहीं दूसरी तरफ फिर पीएम आवास लेना नहीं चाहते। ऐसे लोगों को लिखित में अवगत करा देना चाहिए, जिससे प्रतिक्षा सूची वाले लोगों को दिया जा सके। अब ऐसे लोगों को ज्यादा मौका नहीं दिया जाएगा। सिर्फ मार्च तक का इंतजार और किया जाएगा। इसके बावजूद आवंटी अपना आवंटन पत्र नहीं लेने आए तो यह मान लिया जाएगा कि उन्हें पीएम आवास की जरूरत नहीं है। फिर ऐसे सभी आवंटियों का आवास आवंटन निरस्त कर दिया जाएगाा।