UP news
यूपी: लखनऊ में सुभासपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, वाराणसी के डीएम व पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग।
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की। सुभासपा ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि पुलिस की मौजूदगी में सोमार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ वाराणसी में अभद्रता हुई है।
वहीं पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द राजभर व ओम प्रकाश राजभर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरून राजभर की ओर से लिखे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि इस घटना में स्थानीय प्रशासन की मौन सहमति थी।
वहीं इस कारण दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के हटाए बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। इसलिए इन अफसरों को तत्काल हटाया जाए। सुभासपा ने पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द राजभर को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है।
वहीं समाजवादी पार्टी ने सोमवार को फिर भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर लखनऊ की आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह को हटाने की फिर मांग की है। सपा ने आइजी रेंज लखनऊ को हटाने के लिए आयोग को तीसरा पत्र लिखा है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र में लिखा कि लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं वे अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। उन्होंने लिखा कि लक्ष्मी सिंह को हटाने के लिए सात फरवरी व 11 फरवरी को पत्र लिखा जा चुका है, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।