UP news
यूपी: श्रावस्ती में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोरोना भाग गवा चुनाव के साथ ही।
श्रावस्ती। वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सरकार की ओर से लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
वहीं बावजूद कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इससे बेपरवाह हैं। गुरुवार को शिवालिक महाविद्यालय में चिंतन सभा के दौरान प्रबुद्धजनों को सम्मानित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि मास्क की जरूरत नहीं है। कोरोना चुनाव के साथ भाग गवा है। उनकी यह बाद सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस पड़े।
वहीं कैसरगंज सांसद की ओर से बुलाई गई सभा में कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। यहां मौजूद भीड़ में अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था। मंच पर प्रबुद्धजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो बेहतर स्वास्थ्य एवं सजग कुछ लोग आगे बढ़ने से पहले मास्क लगाने की कोशिश करने लगे। इन पर सांसद की नजर पड़ गई।
वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि मास्क की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना चुनाव के साथ भाग गवा। उनके इस बोल को सुनकर मंच पर मौजूद लोगों के साथ कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्धजन भी सन्न रह गए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई भाजपा सांसद के बयान की निंदा कर रहा है।