
UP news
यूपी : वाराणसी जेल में उपद्रव करने वाले बदमाश धमका रहे हैं बंदियों को।
वाराणसी। जिला जेल में बंदी राजेश जायसवाल की मौत, उसके बाद जेल में बिगड़े माहौल, बड़ा लालपुर पांडेयपुर थाने में 41 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ तोडफ़ोड़, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद अंदर और माहौल गर्म हो गए हैं।
वहीं आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े बदमाश उपद्रव करने के बाद उनके विरोध में कोई बयान नहीं दे, ऐेसे में उन्हें धमकाने लगे हैं। ज्यादातर बंदी बैरक में सहमे हुए हैं, वह चाहकर भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। बैरक से बंदी को किसी काम से भी बुलाया जा रहा है तो उन्हें दबंग किस्म के बंदी कुछ नहीं बोलने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं जेल में तोडफ़ोड़, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप 41 नामजद और अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज होने तथा जांच शुरू होने पर दबंग किस्म के बदमाश अब अपने नाम को छिपाने में लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में फिलहाल 41 बंदियों की पहचान होने पर उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराएं गए हैं।
वहीं अन्य उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है। बंदियों को अलग-अलग बुलाकर उपद्रव करने वालों के नाम पूछे जा रहे हैं लेकिन डर के मारे कोई बोलने को तैयार नहीं है। एक ही जवाब दे रहे हैं कि साहब हम तो डर के मारे बैरक में चले गए थे। हमें डर था कहीं मेरे साथ कोई हादसा नहीं हो जाए। जिला जेल में बंदियों के उपद्रव की जांच डीआइजी जेल और मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है।
वहीं दोनों जांच अधिकारी जांच करने के साथ बंदियों के बयान लेंगे लेकिन कोई बंदी बोलने को तैयार नहीं है, ऐसे में जांच अधिकारी को जांच करने में काफी परेशानी हो सकती है। जेल के सुरक्षा कर्मियों से मारपीट हुई है, कर्मियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी, जांच में यह बिंदु भी है लेकिन बंदियों को बयान देने से धमकाया जा रहा है, यह बड़ा सवाल है।