Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कबीर मठ के संचालक ने एक व्यक्ति को मार पीट कर जलाई स्कूटी, वहीं मोबाइल छीनने का लगा आरोप।

यूपी: वाराणसी में कबीर मठ के संचालक ने एक व्यक्ति को मार पीट कर जलाई स्कूटी, वहीं मोबाइल छीनने का लगा आरोप।

                         Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। मंडुआडीह क्षेत्र के लहरतारा पसियाना गली में मंगलवार को सुबह लगभग 9:30 बजे कबीर मठ के गोविंद दास व पिता तथा भाई पर मार- पीट कर स्कूटी जलाने का आरोप सिन्धोरिया कॉलोनी निवासी मुन्ना ने लगाया है। मुन्ना ने आरोप लगाया की वह अपने खराब ट्रैक्टर के लिए मिस्त्री को बुलाने के लिए उक्त कबीर मठ के पास मिस्त्री के यहां गया था तभी वह बाहर ही निकला था कि उसे साथ मारपीट शुरू कर दी गई।

वहीं आरोप लगाया कि कबीर मठ के गोविंद दास अपने भाई व पिता के साथ बाहर निकले और उन्हें मारने पीटने लगे और मेरी स्कूटी में आग लगा दिया तो मैं किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भागा। मुन्ना ने इस घटना की जानकारी मंडुआडीह पुलिस को दी। 

वहीं मौके पर पहुंचे मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ जांच पड़ताल भी करने पहुंचे। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे एडीसीपी वरुणा जोन, एसीपी कैंट घटना के विषय में जांच पड़ताल की, मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमें गाड़ी में आग लगाते समय कबीर मठ के संचालक गोविंद दास दिखाई दे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ वारदात की जांच पड़ताल के बाद मंडुआडीह पुलिस ने कबीर मठ के संचालक व उनके भाई व उनके पिता को हिरासत में लेते हुए थाने पर ले आयी। मुन्ना को मेडिकल के लिए काशी विद्यापीठ ब्लाक पर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने मौके पर ट्रीटमेंट करने के बाद रेफर कबीरचौरा अस्पताल किया। 

वहीं कबीर चौरा अस्पताल में मेडिकल होने के बाद अगले दिन एक्सरे के लिए मुन्ना को बुलाया गया है। इस विषय में जब डीसीपी वरुणा जोन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही। इस मामले में मंडुआडीह पुलिस ने मठ के गोविंद दास उनके भाई दिनेश दास व पिता दयाल दास तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।