Headlines
Loading...
यूपी :  वाराणसी में टीएमसी राजेशपति त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि यूपी चुनाव ममता बनर्जी देश की लोकप्रिय नेता।

यूपी : वाराणसी में टीएमसी राजेशपति त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि यूपी चुनाव ममता बनर्जी देश की लोकप्रिय नेता।

                    Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। टीएमसी की 19 सदस्यों वाली नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद सदस्य बनाए जाने और उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे राजेश पति त्रिपाठी का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ने कहा कि चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं। चुनाव 10 दिन में खत्म हो जाएगा। उसके बाद रिजल्ट निकलने के बाद एक स्ट्रेटजी तैयार की जाएगी।

वहीं 2 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी काशी में आएंगी। उसी दिन शाम को गंगा आरती में भाग लेंगी और उसके बाद अगली सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगी। उसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ सभा को सम्बोधित करेंगी। 

वहीं पूछे गए सवाल कि पूर्वांचल में आपके परिवार और आप स्वयं राजनीतिक रूप से बड़ी दखल देते थे और बड़ा पैठ रहता था तो क्या तृणमूल कांग्रेस में भी आपके परिवार का कोई प्रभाव दिखाई देगा। इस पर उन्होंने कहा कि हम अपनी कोशिश करेंगे प्रभाव तो जनता तय करती है। कार्यकर्ताओं के ऊपर हमारा काम है। कोशिश होगी कि हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूत करें।

बता दें कि उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को किसी पद के लालच से नही छोड़े थे। शुरू से ही हमारी विचारधारा जो है उसी विचारधारा में रहेंगे। जो देश के प्रति हमारा समर्पण है उसी समर्पण में रहेंगे। टीएमसी के लिए यूपी में स्थापित होना कठिन है लेकिन ममता बनर्जी एक ऐसी नेता है जिसकी पहचान पूरे देश में हो चुकी है। ममता बनर्जी ही एक ऐसी नेता है जो हर किसी से लड़ सकती है।