
UP news
यूपी: कानपुर से प्रयागराज हाइवे होगा सिक्सलेन, वहीं चौड़ीकरण होते ही जाम की समस्या पर लगेगा ब्रेक।
कानपुर। चकेरी से कोखराज तक छह लेन बनाया जा रहा प्रयागराज हाईवे अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य दो सालों से चल रहा है। यह अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था।
वहीं लेकिन नहीं बन पाया क्योंकि कोविड काल में लगे लाकडाउन और संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से मजदूर अपने घर लौट गए थे। अब काम तेजी से चल रहा है । ऐसे में यह उम्मीद है कि अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस हाईवे के चौड़ा हो जाने से फतेहपुर, रूमा में लगने वाला जाम समाप्त होगा। रूमा में ही इस हाईवे को आउटर रिंग रोड भी क्रॉस करेगी। हालांकि आउटर रिंग रोड से चौराहा नहीं बनेगा बल्कि फ्लाईओवर बनाया जाएगा और रैंप यहां उतार दी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर चकेरी से प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर यातायात का काफी लोड है। कानपुर अलीगढ़ जीटी रोड, दिल्ली- इटावा- कानपुर हाईवे भी इससे जुड़ा हुआ है। कोलाकाता की ओर से दिल्ली आने- जाने वाले इसी हाईवे से का प्रयोग करते हैं। इस हाईवे पर यातायात का दबाव ज्यादा होने की वजह से इस पर जाम बहुत लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए ही इस हाईवे को छह लेन बनाने की योजना पांच साल पहले बनी थी। दो साल से इसके चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
वहीं इटावा से कानपुर आ रहा हाईवे पहले ही छह लेन हो चुका है। इसी तरह कानपुर- अलीगढ़ जीटी रोड भी फोर लेन की जा रही है। जीटी का चौड़ीकरण होने के बाद प्रयागराज हाईवे पर यातायात का दबाव और बढ़ेगा। जब हाईवे चौड़ा जाएगा तो जाम की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। इसके किनारे होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, शापिंग माल, पेट्रोल पंप आदि की स्थापना के लिए भी जल्द ही एनओसी जारी करने का कार्य शुरू हो जाएगा।