Headlines
Loading...
यूपी: बिजनौर में लाखों की हुईं चोरी, चोरों ने बच्‍चों की गुल्लक तक दी तोड़।

यूपी: बिजनौर में लाखों की हुईं चोरी, चोरों ने बच्‍चों की गुल्लक तक दी तोड़।


बिजनौर। नगीना में बंद मकान का रोशनदान काट मकान में घुसे चोर 50 हजार की नकदी व लाखों रुपए के सोने चांदी के कीमती जेवर चुराकर ले गए। वहीं नगर के मोहल्ला काजी सराय द्वितीय निवासी शहजाद अहमद एडवोकेट नगीना तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। 

वहीं वह 3 दिन पूर्व पांच फरवरी को अपने मकान के ताले लगाकर अपने बीमार बड़े भाई की खैर खबर लेने परिवार सहित दिल्ली गये थे। सोमवार की रात्रि जब वह अपने मकान पर वापस आये और मकान के मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो सभी कमरों का समान अस्त व्यस्त देखकर व मकान की दिवार में लगा रोशनदान कटा व टूटा देखकर दंग रह गये।

वहीं अधिवक्ता शहजाद अहमद ने बताया कि चोर किसी समय उसके मकान की पिछली दीवार में लगे रोशनदान को काटकर उसके मकान में घुसे और कमरे में रखी सेफ के ताले तोड़कर उसमे रखी करीब 50 हजार की नकदी व 12 तोले सोने चांदी के कीमती आभूषण चुराकर ले गये। चोरों ने उसके बच्चों की गुल्लक में जमा नकदी तक नहीं छोड़ी।

वहीं दूसरी ओर गुल्लक तोड़ जमा नकदी भी ले गए तथा मकान के पीछे एक सीढ़ी भी पड़ी छोड़ गए। पीड़ित अधिवक्ता की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। लाल सराय पुलिस चौकी प्रभारी अजय पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही घटना की खुलासा किया जाएगा।