UP news
यूपी: मेरठ सीसीएसयू ने परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम किया जारी, वहीं इस तिथि से होगी बीडीएस और एमडीएस की परीक्षा।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीडीएस और एमडीएस की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमडीएस प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष सप्लीमेंट्री, बीडीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष मुख्य और सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है।
वहीं बीडीएस की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच में होगी। एमडीएस की परीक्षा दो बजे से पांच बजे के बीच में होगी। बीडीएस और एमडीएस की परीक्षा के लिए एमएमएच कालेज गाजियाबाद, एसडी कालेज गाजियाबाद और एमएम कालेज मोदीनगर को केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों से संबद्ध कालेजों की सूची सीसीएसयू की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
वहीं नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) की तैयारियों में अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जुट गया है। 11 फरवरी डेटा भेजने की आखिरी तिथि है। इसके लिए सोमवार से विवि की ओर से विभागों से डेटा भरना शुरू हो गया है। कुछ विभागों ने इसमें डेटा भर दिया है। पिछले साल विश्वविद्यालय की ओर से इसमें डेटा भी नहीं भेजा गया था। इस बार आननफानन इसके डेटा भरवाए जा रहे हैं। जबकि इसकी प्रक्रिया पहले से शुरू होनी चाहिए। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इसे इस बार अपनी प्रमुखता में रखा है।
वहीं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में संचालित बीएएमएस आयुर्वेद पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 प्रथम वर्ष, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की मुख्य और पूरक परीक्षा, एमडी व एमएस आयुर्वेद सत्र 2020-21 प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए छात्रों की नौ फरवरी से परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। 20 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि है।
वहीं इसके अलावा बीयूएमएस यूनानी पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए छात्रों की आनलाइन परीक्षा फार्म नौ फरवरी से भरे जाएंगे। 20 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। विवि की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।
वहीं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कालेजों को 18 फरवरी तक मौखिक और प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए कहा है। इसके लिए विषयवार परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। जहां व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीएड, एमएड, बीपीएड, मेडिकल और पैरामेडिकल को छोड़कर शेष पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। इसमें वार्षिक प्रणाली, सम विषम सेमेस्टर की लिखित और मौखिक परीक्षा पहले होने वाली थी।
वहीं कोविड की वजह से इसकी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। विवि की ओर से चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें चौधरी शिवनाथ सिंह शाडिल्य माछरा कालेज, डीएन पीजी कालेज, मेरठ कालेज और आरजी पीजी कालेज को केंद्र बनाया गया है। जहां वार्षिक व सेमेस्टर प्रणाली की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। विवि की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र और संबंधित विषय की सूची अपलोड कर दी गई है।