UP news
यूपी : मेरठ के सकौती में शुगर मिल के अंदर केन मैनेजर पर बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ फायरिग। .
मेरठ। दौराला के सकौती शुगर के अंदर शुक्रवार देर शाम स्कूटी सवार दो हमलावरों ने कैन मैनेजर पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिग कर दी। इत्तेफाक था कि कोई गोली कैन मैनेजर और उनके पास कुर्सी पर बैठे दूसरे कर्मचारी को नहीं लगी। जिनमें से एक गोली कुर्सी को तोड़ती हुई निकली। फायरिग की आवाज सुनकर मिल में भगदड़ मच गई।
वहीं हमलावर तेजी से बाहर की ओर भाग गए। सूचना पर थाना पुलिस समेत एसपी सिटी और सीओ दौराला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से खोखे भी बरामद हुए। हमला कराने का आरोप दादरी गांव प्रधान पर लगा है। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव पिन्ना निवासी यतेंद्र सोलंकी सकौती शुगर मिल में कैन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार देर शाम को यतेंद्र मिल परिसर में तौल के पास कुर्सी पर बैठे थे। यतेंद्र के पास ही दूसरी कुर्सी पर एक अन्य कर्मचारी भी बैठा था। दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी एक स्कूटी सवार दो युवक आए और यतेंद्र पर निशाना साधते हुए फायरिग कर दी।
वहीं दूसरी तरफ़ एक के बाद एक चार गोली चली। इत्तेफाक था कि एक भी गोली यतेंद्र अथवा किसी कर्मचारी को नहीं लगी। गोलीबारी की आवाज सुन भगदड़ मच गई। यतेंद्र भी दीवर की ओर भागे। इसी बीच हमलावर तेजी से बाहर की ओर निकल गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ दौराला आशीष शर्मा, इंस्पेक्टर दौराला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
वहीं दूसरी तरफ़ कर्मचारियों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस के सामने नाराजगी जाहिर की। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर पर प्रधान प्रवीन को नामजद करते हुए जानलेवा हमला और षड़यंत्र रचने की धारा में केस दर्ज किया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
वहीं सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान पुलिस ने मिल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें दादरी गांव प्रधान प्रवीन अपने साथ दो अन्य युवकों को लेकर मिल परिसर में पहुंचा। जहां प्रधान ने दोनों साथियों को थोड़ी दूर से कुर्सी पर बैठे कैन मैनेजर को दिखाया। उसके बाद सभी वापस चले गए।
वहीं थोड़ी देर बाद स्कूटी पर दो युवक आए और कैन मैनेजर यतेंद्र सोलंकी पर फायरिग कर दी, जिसमें वह बच गए। एक माह पूर्व हुई थी कहासुनी पुलिस के मुताबिक, एक माह पूर्व दादरी गांव प्रधान प्रवीन और कैन मैनेजर यतेंद्र सोलंकी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी। तब प्रधान ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। तभी से हमलावर हमला करने की फिराक में थे। पुलिस ने घटनास्थल से 32 बोर पिस्टल के खोखे भी बरामद किए हैं।